Monday, November 18, 2024

जानसठ में तहसील समाधान दिवस आयोजित, 36 शिकायतों में से 1 का हुआ निस्तारण

जानसठ। तहसील समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें 36 शिकायतें आई, जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। जुलाई माह के प्रथम शनिवार को तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें 36 शिकायतें प्राप्त हुई , जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।

तहसील में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को नगर पंचायत चेयरमैन आबिद हुसैन  एवं समस्त सभासदों नें मिलकर नगर पंचायत की क्षतिग्रस्त संपत्ति का विस्तार कराए जाने के बाबत एक शिकायती पत्र सौंपा, जिलाधिकारी नें तत्काल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, चेयरमैन आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, अब्दुल्ला कुरैशी, बाबर अंसारी, मंसूर आलम आदि सभासदों ने मिलकर एक शिकायती पत्र जानसठ तहसील में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपते हुए बताया कि जानसठ से होकर गुजरने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग का विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, उक्त कार्य के चलते जानसठ की पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन तालडा मोड से खतौली तिराहे तक सड़क 6 फुट ऊंची होने के कारण जल निकासी का फ्लो विपरीत दिशा में हो गया है, राजमार्ग निर्माण के कारण नगर पंचायत के दो शौचालय, 2 यात्री शेड, नगर पंचायत का प्रवेश द्वार (काला गेट) स्ट्रीट लाइटो के पोल, सीसीटीवी कैमरा प्रभावित हो गए हैं, चेयरमैन व सभासदों ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त हुई संपत्ति का आकलन करा कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।

इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया । इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन जानसठ डॉ. आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, मंशूर आलम, बाबर अंसारी, विशाल सैनी, विकास गुप्ता, अब्दुल्ला कुरैशी, राजन कुमार, धर्मेश सैनी, सतपाल प्रजापति, गौरव भटनागर, गुलफाम, आशु कंसल, जोनी कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय