Monday, December 30, 2024

तेजस्वी यादव ने खेलकूद में राजनीति को बताया गलत, कहा खेलकूद में राजनीति अच्छी बात नहीं

पटना। भारतीय टीम के पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने जाने पर बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में राजनीति होना अच्छी बात नहीं है। कोई भी कहीं खेलने जाए। कोई कहीं भी जाए, हमारे देश में सभी देश के लोग आएं, इस पर जो लोग राजनीति करते हैं, वो ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में सब लोग भाग नहीं लेते हैं क्या? तो, क्या होता है वहां, वहां युद्ध नहीं होता, वहां लोग खेलते हैं। खेल को खेल के नजरिए से देखना चाहिए। भारत को जाना चाहिए पाकिस्तान खेलने, क्या आपत्ति है? खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? क्या पहले नहीं जाते थे? प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाएं तो अच्छी बात है, भारतीय टीम जाए तो अच्छी बात नहीं?

“एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को सूचित किया है कि भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है। आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रतियोगिता के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। वहीं, पिछले कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है। इसे लेकर पहले भी राजनीतिक दलों में बयानबाजी होती रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय