मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में एरिया को लेकर दो किन्नरों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई। मामला थाना पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने दोनों पक्षों को उपचार हेतु अस्पताल में भिजवा दिया है।
मामला थाना क्षेत्र के गांव नावला का है, जहां पर एक ग्रामीण के यहां प्रीति किन्नर नाच गाना कर अपना नेग लेने के लिए गई थी तभी कुछ देर बाद मुस्कान किन्नर भी मौके पर पहुंची और जाकर प्रीति पर आरोप लगाया कि यह एरिया उसका है, तुम उसके एरिया में क्यों आई।
इस बात पर दोनों किन्नरों में कहासुनी के बाद बुरी तरह मारपीट हो गई, जिसमें दोनों किन्नरों को चोंटे आई, बाद में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किन्नरों को थाने ले आई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी अखिल चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों में एरिया को लेकर मारपीट हुई है, मामले की जांच कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।