मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे के बिजोपुरा कट पर दिल्ली की ओर से आ रही आल्टो कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
देर रात आल्टो कार दिल्ली की ओर से आ रही थी, जब वह बिजोपुरा कट पर पहुंची तो सड़क पार कर रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। कार सवार केशव शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी विकास नगर सोनीपत हरियाणा, गौरव कुमार पुत्र रामनिवास निवासी कांजावाला दिल्ली गंभीर घायल हो गए। दीपक पुत्र सुरेश निवासी कांजावाला दिल्ली को चोट नहीं आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां डाक्टरों ने 26 वर्षीय केशव को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया।