लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले अनुराग दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला है। अनुराग पर हत्या, जबरन वसूली, जमीन कब्जाने समेत 63 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनएसए और गुंडा एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट
अनुराग दुबे का बड़ा भाई अनुपम दुबे भी अपराधी है और बसपा नेता है। दोनों भाइयों पर इलाके में गैंग चलाने और दहशत फैलाने के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। अनुराग दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह आशंका जताई थी कि अगर वह पुलिस के सामने पेश होगा, तो उसके खिलाफ और मामले दर्ज किए जा सकते हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाई।
मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप का सनसनीखेज खुलासा,महिला सहित तीन गिरफ्तार
जस्टिस सूर्यकांत ने यूपी सरकार की ओर से पेश वकील को कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आपने उसे छुआ, तो हम ऐसा आदेश देंगे जिसे वह जिंदगीभर याद रखेगा।”हर बार आप उसके खिलाफ नई एफआईआर लेकर आते हैं। अभियोजन पक्ष इतने मामलों को कैसे संभालेगा?” “भूमि कब्जाने का आरोप लगाना कितना आसान है। आपकी पुलिस खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रही है और इसका आनंद ले रही है।”
सड़कों का निर्माण हो रहा था घटिया स्तर का, योगी ने किये पीडब्यूडी के 11 अभियंता सस्पेंड
अनुराग के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 386, 447, 504, और 506 के तहत मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को आदेश दिया है कि बिना अदालत की अनुमति अनुराग को किसी भी मामले में गिरफ्तार न किया जाए।