Wednesday, May 7, 2025

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को तेजस्वी यादव ने दी नसीहत, ‘मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं’

बेतिया। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह जहां लगातार कुंभ के बहाने विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं, वहीं रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री हैं, बिहार के विकास के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं। राजद नेता ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, अच्छा है धर्मगुरु बन जाएं। राजद नेता बेतिया में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

 

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

 

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब केंद्रीय मंत्री सिंह के एक बयान को लेकर सवाल किया, तब उन्होंने कहा, “वे कपड़ा मंत्री हैं। बिहार में टेक्सटाइल पार्क लगाना था, नौ जगह लग गया, लेकिन बिहार में नहीं लगा। चनपटिया में जगह भी टेक्सटाइल पार्क के लिए मिली थी। बिहार के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं। हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद में ही रह जाना है।” उन्होंने आगे कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं। इन लोगों का कोई मतलब नहीं है। अब इस तरह की राजनीति होगी तो क्या कहा जाए, बात नहीं बनेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

उन्होंने कहा कि हम कह दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पर्व में बिहार नहीं आते तो क्या वह हिंदू विरोधी हो गए? इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को महाकुंभ के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुंभ से देश और विदेशियों के सनातनियों में खुशी की लहर है। अगर कुंभ से दिक्कत है तो तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओवैसी और मुसलमानों को है, जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को कुंभ से नफरत है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय