गाजियाबाद। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने यह निर्णय लिया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को तेजस्वी यादव ने दी नसीहत, ‘मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं’
डीआईओएस ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है। जिसके तहत जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी 2025 तक छुट्टी घोषित की गई है।
देश के नौजवानों के साथ मेरा नाता ‘परम मित्र’ वाला – पीएम मोदी
हालांकि, यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा। शिक्षक और कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान या कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ाके की सर्दी के बीच, स्कूलों में छुट्टी का फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जीडीए गणतंत्र दिवस के पहले करेगा भूखंडों की नीलामी, इंदिरापुरम और वसुंधरा योजना में मिलेगा मौका