मेरठ। आज मंगलवार को दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई है। मेरठ और गाजियाबाद सहित एनसीआर के जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के चल रही तेज हवाओं से अप्रैल के शुरूआती दिनों में गुनगुनी ठंड का अहसास लोगों को सुबह के समय हो रहा है।
हालांकि सोमवार को दिन में न्यूनतम तापमान एक बार 20 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन रात को आसमान में बादल छाने और हवा चलने के बाद से मौसम में परिवर्तन आ गया था। मेरठ में रात से बारिश हो रही है। बारिश के चलते सड़के जलमग्न हो गई हैं।
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा सहित एनसीआर में पिछले 15 मार्च से मौसम बदला हुआ है। मार्च के अंतिम सप्ताह में ओले और बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार आज 4 अप्रैल और कल 5 अप्रैल को इसी तरह से मौसम रहने का अनुमान है। यानी दो दिन बारिश की संभावना बनी रहेगी। मेरठ में चल रही तेज हवाओं से तापमान काफी गिर गया है।
आगामी दो-तीन ऐसा ही मौसम रहेगा। यानी इस सप्ताह बहुत हद तक सुहाना रहने वाला है। हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।