गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन निवासी सरिया-सीमेंट व्यापारी महबूब मलिक से रंगदारी मांगने और उसके विरोध में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने फरार पार्षद आदिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पार्षद से पहले पुलिस करीब पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुज़फ्फरनगर में मंत्री कपिल देव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिखाई दी साबरमती रिपोर्ट !
21 नवंबर को महबूब मलिक के घर में घुसकर करीब दर्जन भर लोगों ने मारपीट की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महबूब मलिक ने मामले में पार्षद समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि पार्षद आदिल मलिक ने उनसे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। साथ ही मारने की धमकी भी दी थी। इसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचकर बुरी तरह मारपीट कर लाठी-डंडे और सब्बल से तक जानलेवा हमला किया।
मामले में शालीमार गार्डन पुलिस ने सात नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे पार्षद आदिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पार्षद की गिरफ्तारी कर ली गई है। पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।