चरथावल। नाबालिग किशोरी का अपहरण करने एवं कुर्की की कार्यवाही के बाद भी मामले में पुलिस ने करीब पिछले 22 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटियों का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में चल रहे वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत कूटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने हेंड कांस्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ मिलकर नाबालिग किशोरी का अपहरण करने व कुर्की की कार्रवाई के बाद भी करीब 22 वर्षों से फरार चल रहे वारन्टी इमाम हाफिज निवासी ग्राम लिसाढ़ थाना कोतवाली नगर शामली हाल पता मिरारपुर थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा को कुटेसरा बस स्टेंड से गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने आबकारी अधिनियम के फरार वारंटी पप्पू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।