मेरठ। थाना जानी पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर देश विरोधी पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया है। अभियुक्त शैफ अली उर्फ अरमान मलिक पुत्र निजामुद्दीन नि0 रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ द्वारा अपनी इन्टाग्राम आईडी arman_malik_sm से स्टोरी लगाकर देश के संवैधानिक पदों पर नियुक्त अधिकारियों की फोटो लगाकर उन्हें अभद्र भाषा से संबोधित किया गया था।
मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना
जिस सम्बन्ध में थाना जानी पर 152 बीएनएस बनाम इन्टाग्राम आईडी arman_malik_sm के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके क्रम में आज बुधवार को अभियुक्त शैफ अली उर्फ अरमान मलिक पुत्र निजामुद्दीन नि0 रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।