Tuesday, June 25, 2024

नोएडा की M 3 M समेत दो नामी कंपनियों को आवंटित वाणिज्यिक भूखण्डों को प्राधिकरण ने किया निरस्त 

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन करने पर सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्टर – 94 स्थित मै. लैविश बिल्डमार्ट तथा सेक्टर-72 में मै. स्काई लाईन प्रापकॉन को आवंटित वाणिज्यिक भूखण्ड को निरस्त कर दिया है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्राधिकरण द्वारा ई-ऑक्शन के माध्यम से मै० लैविश बिल्डमार्ट प्रा०लि० को वाणिज्यिक भूखण्ड सं0-01, सेक्टर-94. एवं मै० स्काई लाईन प्रापकॉन प्रा०लि० को वाणिज्यिक भूखण्ड सं०-एम०पी०सी०-01, सेक्टर-72 आवंटित किया गया था जिसकी आवंटन प्रक्रिया 01.09.2022 को प्रारम्भ की गयी थी। ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित इन दोनों भूखंड आवंटन में प्राधिकरण के ई-ब्रोचर में वर्णित नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन करने का उल्लेख करते हुए आवंटन को निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त की गयी थी।
शासन द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया कि  H-1 के रूप में चयनित दोनों सब्सिडयरी कम्पनियों मै० एम० 3 एम० इण्डिया प्रा०लि० की 100 प्रतिशत सब्सिडयरी कम्पनियां हैं। सम्यक विचारोपरांत भूखण्ड  एक ही कम्पनी को non-competetive दरों पर आवंटन पाए जाने के कारण
शासन द्वारा मै० लैविश बिल्डमार्ट, प्रा० लि० को आवंटित वाणिज्यिक भूखण्ड सं0-01, से0-94 तथा मै0 स्काई लाइन प्रापकॉन प्रा० लि० को आवंटित वाणिज्यिक भूखण्ड सं० एम०पी०सी०0-01, सेक्टर-72 का आवंटन निरस्त किये गए हैं। शासन के निर्देशों के अनुपालन में  प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 03/06/2024 को सेक्टर-72 साइट सील कर दी गयी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय