Monday, May 29, 2023

एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी, एक का शव देखते ही दूसरे को पड़ा दिल का दौरा, गमगीन को उठा गांव

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में घटी एक हृदय विदारक घटना में दो भाइयों की अर्थी जब एक साथ उठी तो पूरा गांव गमगीन हो गया।

- Advertisement -

ग्राम नूरपुर निवासी बृजमोहन पटेल 45 वर्ष पुत्र मणिलाल पटेल पुणे में रहकर पान की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। सोमवार को उसकी पुणे में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके बाद परिजन उसका शव लेकर बुधवार रात पैतृक घर नूरपुर पहुंचे।

देर रात घर पहुंचे शव को देखते ही बृजमोहन के चचेरे भाई लालचंद पटेल (23 वर्ष) को रोते-रोते अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया। घरवालों ने समझा कि वो रोते-रोते सदमे से अचेत हो गया है लेकिन जब उस पर हिलाने डुलाने पर और पानी के छींटे मारने पर भी कोई असर नहीं पड़ा, तो परिजन उसे लेकर स्थानीय एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

- Advertisement -

लालचंद का अभी विवाह नहीं हुआ था जबकि बृजमोहन के दो लड़के और एक लड़की है। इस घटना को जिसने भी सुना वह सकते में आ गया।

परिजनों ने दोनों भाइयों का दाह संस्कार कर दिया है इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,675FansLike
5,201FollowersFollow
32,576SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय