Tuesday, May 21, 2024

कासगंज के आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें के मामले ने पकड़ा तूल, राकेश टिकैत ने भी दिया समर्थन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

कासगंज। जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें के मामले ने पकड़ा तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर पत्रकारों को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध राज्यपाल से न्याय मांगने वाले इन पत्रकारों की समस्या गंभीर मामला है। लोकतंत्र के इन प्रहरियों को न्याय दिलाना राज्यपाल व सीएम का पहला दायित्व होना चाहिए।

आपको बता दें कि एसपी सौरभ दीक्षित द्वारा पत्रकारों से आए दिन की जा रही अभद्रता और फर्जी मुकदमों के चलते आक्रोशित पत्रकारों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देकर एक सप्ताह के भीतर सीओ सिटी और एसपी कासगंज को हटाए जाने की मांग की है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित पर दूषित मानसिकता से कार्य करने का आरोप है। आईपीएस सौरभ दीक्षित पर आरोप यह भी है कि उन्होंने जिले के आधा दर्जन शीर्ष पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से कहा, ‘उनकी मांगे ना माने जाने पर आईपीएस सौरभ दीक्षित की मनमानी का खामियाजा प्रदेश सरकार भुगतेगी और पूरे प्रदेश के पत्रकार उग्र आंदोलन करेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय