मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना सिखेड़ा के ग्राम फहीमपुर निवासी 48 वर्षीय कृष्णपाल पुत्र समय सिंह 8 फरवरी को अचानक लापता हो गए, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिले।
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और बरामदगी की गुहार लगाई, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कृष्णपाल का कहीं कोई सुराग नहीं लगा, जिससे परिजन बेहद परेशान है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
पीडि़त परिजनों ने बताया कि थाना सिखेड़ा के ग्राम फहीमपुर निवासी कृष्णपाल पुत्र समय सिंह 8 फरवरी को अचानक लापता हो गए, कृष्णपाल की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
उनकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और बरामदगी की गुहार लगाई। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कृष्णपाल का कहीं कोई सुराग नहीं लगा, जिससे परिजन काफी परेशान है।
परिजनों के मुताबिक लापता कृष्णपाल की उम्र करीब 48 वर्ष, रंग गेहुंआ, आंख नाक, कान-औसत, चेहरा गोल, कद-5 फुट 4 इंच है।
पहने रंग की पेन्ट तथा जर्सी का रंग सलेटी है तथा पैरों में चप्पल पहने है। यदि किसी को कोई सूचना प्राप्त होती है, तो इस नंबर 7248144927 पर संपर्क करें।