पंचकूला। आर्मी के वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है।
इन्होंने हर समय भारत मां कों बचाने के लिए आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटनें का काम किया है और भारत के जनमानस एवं भारत माता की सेवा की है। मिट्स कम्पनी नें इन वीर जवानों को सैल्यूट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की और बताया कि स्वतंत्रता मिलने के बाद देश कों वीर सपूतों ने अपने रक्त से सींचा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमके भाटिया नें सभी सहकर्मियों के साथ मिलकर मिट्स कम्पनी कों तिरंगा थीम पर सजाया इसके साथ ही सभी नें तिरंगा परिधान पहने और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से तैयार कराई गई तिरंगा मिठाई सभी कर्मचारियों को वितरित की गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीट्स कार्ट में देश भक्तिमय माहौल हो गया। बता दे की एम के भाटिया अपनी सेलिब्रिटी टीम के साथ राष्ट्रीय पर्व हो या कोई धार्मिक त्यौहार हो पारंपरिक रूप से मनाते है।