गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बहुत जल्द सूरत बदलने वाली है। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विकास के लिए 377 करोड़ की कार्य योजना को 15 वीं वित्तसमिति ने हरी झंडी दे दी है। यह योजना महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के दिशा निर्देश पर तैयार की गई थी। इस कार्य योजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि विकास कार्यों में ग्रीन पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके। साथ ही अमृत योजना के अंतर्गत 15 करोड़ रुपये से नगर निगम ने वॉटर कनेक्शन और वाटर स्काडा की शुरुआत करने की भी योजना बनाई।
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में कुल 377 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई है। इंदिरापुरम योजना अंतर्गत 185 करोड़, 15 वें वित्त अंतर्गत 106 करोड़, एयर क्वालिटी अंतर्गत 71 करोड़ तथा अमरुत योजना अंतर्गत 15 करोड़ रुपये को स्वीकृत किया गया है। इसमें इंदिरापुरम क्षेत्र में 185 करोड़ के कार्यों को करने के लिए योजना बनाई जा चुकी है जिसमें से 110 करोड़ के कार्यों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है। 50 करोड़ के
आरबीआई ने रेपो रेट 25 आधार अंक घटाया, होम से लेकर कार लोन पर ब्याज दर होगी कम
नालों का निर्माण तथा 50 करोड़ सड़क सुधार में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 20 करोड़ पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए तथा 25 करोड़ सीवर लाइन के कार्यों हेतु रहेगा। उद्यान विभाग 11 करोड़ से पार्कों का जीर्णोद्धार कराएगा। प्रकाश विभाग के द्वारा लगभग 14 करोड़ रुपये से इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को 15 करोड़ दिए गए हैं जिसमें इंदिरापुरम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। आधुनिक उपकरणों को खरीदा जाएगाl
बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राजकुमार राव, नीना गुप्ता,संजय मिश्रा पहुंचे
उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंतर्गत लगभग 85 करोड़ रुपये से भी शहर के विकास कार्यों को कराया जाएगा। जिसमें 58 करोड़ से मुख्य सड़कों के सुधार का कार्य होगा। 10 करोड़ से उद्यान विभाग ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज को बेहतर करेगा। शहर को ग्रीन गाजियाबाद के रूप में बनाने के लिए उद्यान विभाग के द्वारा विशेष कार्य कराया जाएगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को 13 करोड़ दिए गए हैं जिसमें आधुनिक उपकरणों को शहर हित में खरीदा जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि 15 वें वित्त से लगभग 106 करोड़ के कार्य आंतरिक वार्डों के साथ-साथ मुख्य मार्गो में भी कराए जाएंगे। जिसमें 60 करोड़ के कार्य सफाई हेतु, 26 करोड़ नाला निर्माण हेतु तथा 24 करोड पेयजल व्यवस्था तथा सिविर लाइन व्यवस्था हेतु उपयोग में लिए जाएंगे। सभी विकास कार्यों को 15 वीं वित्त समिति द्वारा भी स्वीकृति दी गई है। नगर आयुक्त ने यह भी बताया गया कि अमरुत के अंतर्गत 15 करोड़ की लागत से वॉटर कनेक्शन को बढ़ाया जाएगा तथा वाटर स्काडा की शुरुआत भी गाजियाबाद में की जाएगी जिसके क्रम में जलकल विभाग हाईटेक होगा। जानापूर्ति की मॉनिटरिंग ऑनलाइन कर सकेगाl