उत्तराखंड। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि अब निकट आ रही है, और 3 नवंबर को भाई दूज के दिन बाबा केदार के कपाट सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद अगले 6 महीनों तक भक्तजन बाबा केदार के दर्शन शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में कर सकेंगे।
केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य चार धामों के कपाट बंद होने की तिथियों का भी जल्द ही ऐलान होने वाला है। विशेष रूप से, बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख 12 अक्टूबर को दशहरे के पर्व पर तय की जाएगी। इसके बाद बद्रीनाथ सहित चारों धामों के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
धार्मिक महत्त्व और तीर्थयात्रा की दृष्टि से ये तिथियाँ बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसके बाद भक्तजन केवल शीतकालीन गद्दी स्थलों पर ही दर्शन कर पाएंगे।