Sunday, April 13, 2025

वाराणसी में हुआ प्रथम कोबुडो प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न राज्यों के 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

वाराणसी। कोबुडो इंडियन एसोसिएशन द्वारा वाराणसी में प्रथम कोबुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा असम, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, और बिहार के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कोबुडो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 खिलाड़ियों ने 5 से 40 वर्ष आयु वर्ग में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि यह कोबुडो इंडियन एसोसिएशन की पहली प्रतियोगिता है जिसकी शुरुआत काशी नगरी से हुई है। प्रतियोगिता में अतिथी के रूप में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, देव भट्टाचार्य, अमित राय, डॉ कर्मराज सिंह, सुमा सिंह इत्यादी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि सौरभ श्रीवास्तव और क्योशी परमजीत सिंह, प्रभाकर शर्मा और अधिवक्ता नमिता झा ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और निर्णायक की भूमिका तीर्थनाथ शर्मा, हंसमुख, जिगनेश, विश्वजीत, निमेष सिंह, आशुतोष सिंह एवं विमलेश यादव ने निभाई।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची-:

स्वर्ण पदक : शिवेश शर्मा, वेदांत मिश्रा, सीमंतनी, अविघ्नं केशरी, धृति भूषण, अदिनाथ अहेरवार, लक्ष्य वर्मा, अरिंदम उपाध्याय, विष्णु रावत, अविघ्नं राय, प्रतीक।

रजत पदक : सूर्याश सहगल, सक्षम मिश्रा, अमृतांश, अद्रिजा, अयोनिज, गोविंद मेहरोत्रा, ऋषि कैलास, एस्ट्रोव सिंह, आदित्य कुमार सिंह, राज पांडे

कांस्य पदक : दिवित भूषण, आर्याहि सहगल, हिमांशु, देवेंद्र राय, युवराज, निमित, आरुष देव, सानवी साहू, सानवी गुप्ता।

यह भी पढ़ें :  जायसवाल चमके, पंजाब के खिलाफ राजस्थान की रॉयल जीत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय