Saturday, April 26, 2025

शामली में किसानों ने गन्ना सचिव का घेराव कर किया हंगामा, गन्ना भुगतान नहीं होने तक अन्य मिल का पर्ची इंडेंट जारी करने की मांग

शामली। शामली में भाकियू, किसान संघ के तत्वावधान में किसानों ने सोमवार को गन्ना समिति कार्यालय में पहुंचकर सचिव का घेराव करते हुए हंगामा किया। शुगर मिल पर विक्रय की गई चीनी का 85 प्रतिशत गन्ना भुगतान कराने की मांग की।भुगतान नहीं होने तक किसी अन्य मिल का इंडेट जारी कराने की भी मांग उठाई। सचिव ने मिल अधिकारियों से वार्ता कर दो दिन का समय मांगा।

 

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

[irp cats=”24”]

 

सोमवार को भाकियू के जिला महासचिव धीरज राणा व किसान संघ के जिलाध्यक्ष बबलू राणा के नेतृत्व में किसान गन्ना समिति के सचिव भाष्कर राजवंशी से मिले और भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कहा कि मिल ने अभी तक सिर्फ 15 दिन का ही भुगतान किया है, जिसके कारण किसानों को आर्थिक परेशानी हो रही है।

 

डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!

गांव महावतपुर निवासी महिला किसान ममता पत्नी राजेन्द्र ने बताया कि उसका विगत वर्ष का गन्ना भुगतान चार माह पूर्व उसके बेटे के खाते में न आकर किसी अन्य के खाते में चला गया। महिला का आरोप था कि चार माह से वह भुगतान की मांग को लेकर चक्कर काट रही, मगर सुनवाई नहीं हो रही। किसानों ने नवंबर, दिसंबर का भुगतान कराने की भी मांग उठाई। सचिव ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर किसान वापस लौटे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस अवसर पर देवेन्द्र राणा ,हरेन्द्र राणा, बबलू राणा, लाल्ला ठाकुर, मदन सिंह,देवेन्द्र चौधरी, राजेश सैनी , चौधरी विरेन्द्र आदि शामिल रहे। मिल के गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह ने बताया कि बीस नवम्बर तक का भुगतान सोमवार को कर दिया गया है तथा गन्ना इंडेण्ट भी जारी किया जा चुका है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय