Sunday, February 23, 2025

शामली की नगर पालिका में यूनियन के पदाधिकारियों ने किया ईओ का घेराव, जमकर हुई कहासुनी और हंगामा,वीडियो वायरल

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की नगर पालिका में उस वक्त बखेड़ा खड़ा हो गया।जब सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन देने पहुंचे।जहा इस दौरान कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने जब ईओ का घेराव किया तो एकाएक हंगामा खड़ा हो गया।जहा यूनियन के पदाधिकारियों और ईओ के बीच जमकर कहासुनी और हंगामा हुआ।

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

 

जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।सफाई कर्मियों का साफतौर पर कहना है की अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन हड़ताल करने के लिए विवश हो जायेंगे।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की होगी।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

 

मामला नगर पालिका परिषद शामली का है। जहा सोमवार को सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग को लेकर यूनियन के पदाधिकारी नगर पालिका में पहुंचे और नपा ईओ का घेराव करते हुए सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की।जहा इस दौरान देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया और यूनियन के पदाधिकारियों और ईओ के बीच जमकर कहासुनी हुई।

 

 

जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच जमकर बहस बाजी हो रही है और अधिशासी अधिकारी एवम यूनियन के पदाधिकरी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप गढ़ते दिखाई दे रहे है।वही हंगामा बढ़ता देख सफाई कर्मियों के पदाधिकारी ने समझदारी का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया।

 

 

 

जिसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।सफाई कर्मियों का कहना है की अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही न कराया गया तो वे शहर की सफाई व्यवस्था को ठप करते हुए हड़ताल शुरू कर देंगे और इसकी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी की होगी।वही ईओ द्वारा सफाई कर्मियों को जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय