Wednesday, January 22, 2025

आपदा से बचाव के लिए दामिनी, सचेत, मौसम, मेघदूत, भूकम्प एपों को करें डाउनलोड

गाजियाबाद। प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु सरकार द्वारा जिला स्तर पर प्रशासन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इन जागरूकता अभियानों का प्रचार—प्रसार जिला सूचना कार्यालय द्वारा समाचार पत्रों एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से कराया जा रहा है। इस क्रम में एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट एवं योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर दामिनी एप एवं 1070 आपातकालीन नम्बर सहित अन्य आपदा से सम्बंधित एपों के बारे में जानकारी दी गयी।

आकाशीय बिजली से जुड़ी जानकारी देने वाला दामिनी ऐप

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दामिनी ऐप, आकाशीय बिजली से जुड़ी जानकारी देने वाला ऐप है। यह ऐप मौसम विज्ञान विभाग और आईआईटीएम पुणे ने मिलकर बनाया है। यह ऐप, 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना के बारे में अलर्ट करता है। यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के बारे में कलर कोडिंग अलर्ट सिस्टम, इसरो सैटलाइट इंस्टॉलेशन, और रडार सेंसर के ज़रिए जानकारी देता है। यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के साथ-साथ, बिजली गिरने के बाद बचाव के उपाय और प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी भी देता है।

 

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद

ऐप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप, खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फ़ायदेमंद है। बिजली गिरने से होने वाली जन-धन हानि को कम करने के लिए यह ऐप बहुत मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ आपदा से बचाव हेतु दामिनी, सचेत, मौसम, मेघदूत, भूकम्प एपों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और जानकारियों से लाभ प्राप्त करें, क्योंकि जानकारी होने पर सावधानी बरतने ही बचाव हो सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!