नई दिल्ली। जी-20 की पर्यटन कार्य समूह की चौथी बैठक गोवा में 19 जून से 22 जून तक आयोजित की जाएगी। बुधवार को होने वाली इस बैठक में पर्यटन सचिव वी. विद्यावती ने कहा कि भारत के जी-20 पर्यटन ट्रैक के तहत, पर्यटन कार्य समूह पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर काम कर रहा है, जिसमें हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, पर्यटन एमएसएमई और प्रबंधन गंतव्य शामिल हैं।
बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सचिव ने कहा कि पर्यटन कार्य समूह के दो प्रमुख सम्मेलन होंगे, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गोवा में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग और टूरिज्म मिनिस्ट्रियल मीटिंग का उद्देश्य आर्थिक विकास को मजबूत करना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना और क्षेत्र का सतत विकास करना है।