शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान में महिला की हत्या पति द्वारा ही गला घोटकर की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पति ने बचने के लिए पुलिस को पूरी तरह से उलझाने का प्रयास किया, लेकिन मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या घर में होने वाली रोज की कलेश व अवैध संबंधों के चलते बच्चों को जहर देकर मारने के प्रयास के चलते की गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंसारियान में महिला रीता की गत 16 फरवारी को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई थी। पडौसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की तो कई तरह की जानकारियां पुलिस को हाथ लगी। पुलिस ने पति राकेश की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामले की जांच शुरू की तो हत्या की परते उखडनी शुरू हो गई। पुलिस ने मौहल्ले के दर्जनों लोगों से पूछताछ करते हुए बच्चों को भी पूछताछ की श्रेणी में लिया तो कई अहम बाते सामने आई और महिला का पडौस के ही अनुज नाम युवक के साथ प्रेम प्रसंग होना पता चला। हत्या से तीन दिन पहले ही अनुज द्वारा आत्महत्या कर ली थी, लेकिन बदनामी के डर से परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अनुज के शव का दाह संस्कार कर दिया था।
सोमवार को एएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मृतका द्वारा अपने पति राकेश के साथ पूर्व प्रेमी को लेकर झगडा किया जाता था। बच्चों के साथ अकारण मारपीट की जाती थी। यही नही जांच के दौरान यह बात भी निकलकर सामने आई, कि मृतका द्वारा अपने पति राकेश व तीनों बच्चों को विषैला पदार्थ देकर मारने का प्रयास किया था, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास से जान बच सकी थी। तभी से राकेश अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने का मन बना चुका था और घटना करने से दो दिन पूर्व राकेश गुड बेचने के लिए पानीपत चला गया। योजना के अनुसार गुड बेचने वाली जगह पर ही मोबाईल को रखकर घर वापस आया और पत्नी की गला घोटकर हत्या कर वापस लौट गया। एएसपी ने बताया कि राकेश ने अपनी रत्नी की हत्या किए जाना स्वीकार किया है। बडे पुत्र ने भी घर में गृहकलेश की जानकारी दी है। पुलिस ने पत्नी की हत्यारोपी पति राकेश का चालान कर जेल भेज दिया है।
पत्नी का हत्यारा राकेश भले ही ज्यादा पढा लिखा न हो, लेकिन पुलिस की जांच करने की प्रक्रिया का उसको भलिभांति ज्ञान था। एक मास्टर माईंड की तरह अपनी लोकेशन छिपाने के लिए मोबाईल फोन हरियाणा में छोडा और शामली आकर भी घर के बाहर कूलर फैक्ट्री में लगे दो-दो सीसीटीवी की बचते हुए रात के अंधेरे में घर में घुसा। यही नही योजना के तहत पत्नी की हत्या कर शव को मकान के आंगन में लटकाकर फरार हो गया।
कहते है कि अपराधी कितना ही शातिर क्यो न हो अपने पीछे कुछ न कुछ सबूत जरूर छोड जाता है। ऐसा ही कुछ हत्यारोपी राकेश के साथ हुआ। जब पुलिस द्वारा बडे पुत्र से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक रीता घटना वाले दिन ही अलग कमरे में हुई थी, लेकिन प्रत्येक दिन वह बच्चों के साथ कमरे में सोती थी। पुलिस ने इसी बात से अंदाजा लगाते हुए पति राकेश को रडार पर लिया और उसका घटना में शामिल होना पाया गया।