शामली। जनपद के मराठाकालीन सदाशिव मंदिर से करीब पांच दिन पूर्व चोरी हुई भगवान शिव की अष्टधातु की मूर्ति पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा की कांबिंग के दौरान एक गन्ने के खेत में गड्ढे में दबी मिली। पुलिस द्वारा मूर्ति को गड्ढे से निकालकर मंदिर में लाया गया। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बाद मूर्ति को पुनः मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया।जहा भगवान की मूर्ति मिलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है वही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।लेकिन अभी तक मूर्ति किसने चुराई थी इस बात का पता नही चल पाया है।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
आपको बता दें कि करीब पांच दिन पूर्व थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्तिथ मराठाकालीन सदाशिव मंदिर के गर्भगृह से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े भगवान शिव की अष्टधातु से बनी बेशकीमती मूर्ति को चुरा लिया था। जिसकी तलाश में पुलिस रात दिन जुटी हुई थी।जहा सोमवार को पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा मंदिर के आसपास के खेतो में घंटो तक कांबिंग की गई।जहा घंटो की मशक्कत के बाद मंदिर से करीब 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में एक गड्ढे में दबी मिली।जो सबसे पहले एक स्थानीय निवासी को दिखाई दी।भगवन शिव की मूर्ति को खाद के कट्टे में रखकर एक गड्ढे में दबाया गया था।भगवान की मूर्ति मिलते ही पुलिस द्वारा मूर्ति को मंदिर लाया गया।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
जिसके बाद पंडित को बुलाकर पुलिस और स्थानीय लोगो ने विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ भगवान की मूर्ति को पुनः मंदिर के गर्भगृह स्थापित किया।भगवान की मूर्ति मिलने से स्थानीय लोगो और श्रद्धालुओं में खुशी की का ठिकाना नहीं है और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।लेकिन अभी तक मूर्ति को किसने चुराया था इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश जारी है।