मुंबई/नई दिल्ली। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड (डीएएचसीएल) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड के आईपीओ सब्सिक्रिप्शन के लिए बड़े निवेशक 28 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक निवेशक इसमें न्यूनतम 35 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 35 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इस पेशकश के लिए पात्र कर्मचारी भी बोली लगा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह आईपीओ 300 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और 2,727.26 करोड़ रुपये मूल्य के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार कुल निर्गम आकार 3,027.26 करोड़ रुपये होगा। इसमें 1,579,399 इक्विटी शेयरों तक का कर्मचारी आरक्षण और 1,129,574 इक्विटी शेयरों तक का शेयरधारक आरक्षण है।
कंपनी के मुताबिक इस नए निर्गम से प्राप्त 195 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जायेगा। इसके अलावा इस निर्गम का एक हिस्सा सामान्य कंपनी के कामकाज और किसी अन्य कंपनी के अधिग्रहण में लगाया जायेगा।