Saturday, May 4, 2024

यू ट्यूबर से शादी करना चाहता था हत्यारा, साथी के साथ घटना को दिया था अंजाम

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

कोरबा/जांजगीर। जिले में दो दिन पहले हुए इशिका हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। घर में रहने वाला लड़का ही मुख्य आरोपित निकला है, जिसने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित से मोबाइल, स्कूटी और जेवर जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करके हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्याकांड के आरोपितों तक पहुंचने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। पोस्टमार्टम से पहले ही अपराध होना प्रतीत हो रहा था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

घर में रहने वाले लड़के रोहन पांडू पर पहले से ही शक था। घटना के दिन सुबह से वह सक्ति, खरसिया और रायगढ़ गया, जहां हुलिया बदला, कपड़ा चेंज करने के साथ हसौद, बिर्रा होते हुए तिल्दा से कवर्धा पहुंचा। गांव के साथियों के साथ मिलकर मुंगेली आ रहा था, जहां उसको पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपित रोहन पांडू ने राजेन्द्र सूर्या ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। आरोपित के पास से मोबाइल, स्कूटी और जेवर जब्त किए गए हैं। आरोपित छह साल से युवती को जानता था, उसके घर आना-जाना था।

उसने लड़की को उपहार में मोबाइल फोन और जेवर दिया था। वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के दूसरे युवक से संबंध और बातचीत को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना को पहले से योजना तैयार की गई थी। साजिशन नींद की दवा खरीदी थी, जिसे पीस कर पाउडर बनाकर खाना में मिलाने के बाद युवती और उसके भाई को खिलाया गया।

भदौरा से रात 10 बजे राजेंद्र सूर्या आया था। आरोपित रोहन पांडू ने 200 रुपये देकर राजेंद्र को बुलाया था। दोनों ने मिलकर शराब पी और फिर घर पहुंचकर खाना खाया और पूर्व में हुए विवाद को फिर से करते हुए मारपीट की और दोनों ने मिलकर हत्या की। एक आरोपित ने पैर पकड़ा और दूसरे ने गला और मुंह दबा कर हत्या कर दी।

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात पत्रकार गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे,और जांजगीर के घर में रात के वक्त उनकी बेटी इशिका शर्मा, उसका भाई आर्यन और शख्स रोहन पांडू मौजूद थे। सोमवार को बेड पर इशिका शर्मा की लाश मिली थी।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय