बुढ़ाना। कस्बे में तमंचे के बल पर नकाबपोश बदमाश कार लूट ले गया। देर रात कार मालिक अपने दोस्तों के साथ चाय की टपरी पर चाय पीने गया था।
https://royalbulletin.in/joint-hindu-front-worshiped-hammers-and-wounds-on-the-way-by-islamia-inter-college/297802
कस्बा निवासी आसिफ ने 15 दिन पहले एक पुरानी स्विफ्ट कार खरीदी थी। शनिवार को वह अपने दोस्त मोबिन राणा, असलम को बैठाकर कार दिखा रहा था। उन्होंने देर रात हिंडन नदी पुल पार चाय पीने का प्लान बनाया। उन्होंने अपनी कार मदनलाल अस्पताल के पास चाय की टपरी पर रोक ली। चाय का ऑर्डर कर वह इंतजार कर ही रहे थे।
https://royalbulletin.in/announcement-of-economic-assistance-of-18-people-in-a-stampede-at-new-delhi-railway-station-president-and-prime-minister-expressed-grief/297967
इसी दौरान एक नकाब लगाए युवक उनके पास पहुंचा और मुज़फ्फरनगर चलने के लिए पूछने लगा। उनके मना करने पर बदमाश ने तमंचा दिखाकर उन्हें कार से बाहर निकाल दिया। इस दौरान विरोध करने पर तमंचे का बट मारकर मोबिन राणा को घायल कर दिया। आरोपी कार लेकर वहां से भागने लगा।
https://royalbulletin.in/the-heart-wrenching-video-of-a-young-man-who-saved-the-life-of-muzaffarnagar-cricketer-rishabh-pant-came-in-front-of-the-girlfriend/297696
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ईंट पत्थर फेंक कर रोकने का प्रयास किया। पीड़ित आसिफ ने थाने पहुंच घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि मामला सन्दिग्ध लग रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।