मीरापुर। स्थानीय मोहल्ला मुश्तर्क की रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता अपर्णा पत्नी अमित पाल की मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
https://royalbulletin.in/the-heart-wrenching-video-of-a-young-man-who-saved-the-life-of-muzaffarnagar-cricketer-rishabh-pant-came-in-front-of-the-girlfriend/297696
घटना रविवार सुबह की है जब अपर्णा अपने पति अमित पाल के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। खतौली रोड पर रजवाहे के पास अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पति ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://royalbulletin.in/joint-hindu-front-worshiped-hammers-and-wounds-on-the-way-by-islamia-inter-college/297802
इस हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। अपर्णा अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है, जो अपनी मां के निधन से सदमे में हैं। परिजन और रिश्तेदार गहरे शोक में हैं और घर में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि अब तक किसी की ओर से इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://royalbulletin.in/announcement-of-economic-assistance-of-18-people-in-a-stampede-at-new-delhi-railway-station-president-and-prime-minister-expressed-grief/297967
पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।