प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पवित्र संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बेहतरीन कार्य कर रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क, परिवहन और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने संगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पवित्र स्नान और दर्शन कर सकें।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।