Sunday, April 13, 2025

26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द आएगा भारत, NIA दफ़्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने की कूटनीतिक लड़ाई में बड़ी जीत हासिल की है। अमेरिका की कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राणा को भारत प्रत्यर्पित कराने की अंतिम प्रक्रिया में जुट गई है।

 

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

सूत्रों के अनुसार, एनआईए कार्यालय के बाहर सुरक्षा के विशेष और पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं, जिससे राणा के लाए जाने पर किसी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

26/11 के मास्टरमाइंड राणा को अमेरिका से भारत लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की आक्रामक कूटनीति की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पहले, पाकिस्तान में मौजूद हाफिज सईद और ज़कीउर रहमान लखवी जैसे आतंकी संगठनों को लेकर भी भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव बना रहा है।

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो डेनिश अख़बार पर हमले की साजिश और 26/11 के हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलीभगत के लिए जाना जाता है। अमेरिका की एक अदालत में पहले ही राणा के खिलाफ आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में सजा हो चुकी है, और भारत में उसके खिलाफ एनआईए ने वारंट जारी कर रखा है।

यह भी पढ़ें :  अमेरिकी हमलों से हूती ग्रुप की 30 प्रतिशत सैन्य क्षमता खत्म : यमन के मंत्री

 

एनआईए सूत्रों का कहना है कि जैसे ही राणा भारत लाया जाएगा, उससे 26/11 हमले की साजिश, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध और लश्कर के नेटवर्क पर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

 

भारत की सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि राणा की गिरफ्तारी और पूछताछ से 26/11 हमले की साजिश से जुड़े कई अनसुलझे पहलुओं पर से पर्दा उठेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय