मेरठ। आज सर्किट हाउस में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी संजय कुमार आईएएस ने वृक्षारोपण के संबंध में जनपद में की जा रही तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों से विभागवार वृक्षारोपण हेतु की जा रही तैयारी की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने सभी कर्मचारियों से एक-एक पौधा लगवाने तथा इसकी फोटो संबंधित अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा वृक्षारोपण के पश्चात् पौधों की देखभाल हेतु उचित प्रबंध किये जाये।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस साल वृक्षारोपण कार्य को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी है कि दिनांक 22 जुलाई को सभी कार्यालयों में वृक्षारोपण कार्य हेतु आधे दिन का अवकाश रहेगा। प्रदेश के सभी कार्मिक दिनांक 22 जुलाई को जहां भी उनकी तैनाती हो, उस दिन पौधारोपण अवश्य करेगें।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।