मेरठ। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर घोपला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप गांव निवासी युवक पर लगाया है। थाना परतापुर में दी गई तहरीर में उसने बताया कि गांव निवासी सचिन पुत्र राजपाल आठ माह पूर्व उसकी बेटी को अपने साथ ले गया था। इसके बाद जबरन उनकी बेटी के साथ शादी कर ली थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। मामला कोर्ट में चल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा
बताया जाता है कि शाम युवती खेत से घर खाना लेने गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नही चल सका। परिजनों ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताते हुए युवती काे बरामद करने की गुहार लगाई। कार्यवाहक सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।