नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये बाइलेट्रल सीरीज दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर है।
राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई
वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर वनडे मैच खेलते नजर आएंगे, जो भारत की मेजबानी में खेले गए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि टीम के पास अभी भी अधिकांश वो खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया था। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड के साथ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बुधवार को कप्तान रोहित ने कहा था कि बुमराह को अभी कुछ स्कैन से गुजरना है, जिसके बाद उनके तीसरे वनडे और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की उपलब्धता पर फैसला होगा। मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत
मैच शुरू होने का समय दोपहर 1.30 बजे का है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को ओडिशा के कटक में बाराबाती स्टेडियम में होगा। वहीं, तीसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद को शामिल किया है।