Tuesday, March 4, 2025

मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, नवनिर्वाचित सदस्यों को किया सम्मानित

जानसठ(मुजफ्फरनगर): तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कचहरी कंपाउंड में आयोजित किया गया, जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सैनी और सचिव योगेश गुर्जर सहित अन्य विजयी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सैनी एवं सचिव योगेश गुर्जर एवं अन्य विजेता सम्मानित सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

शुक्रवार को कचहरी परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन अमन शुक्ला ने अधिवक्ताओं को न्यायिक ईमानदारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बार और बेंच के मधुर संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि उनका सहयोग बार एसोसिएशन को हमेशा मिलता रहेगा।

मुजफ्फरनगर में आम के बाग में चला कटान, सैकड़ों पेड़ किए धराशाई

इस अवसर पर विभिन्न बार एसोसिएशनों से आए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सैनी ने सभी को सहयोग का आश्वासन दिया, वहीं सचिव योगेश गुर्जर ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

महाकुंभ 2025 में पहुंचे बवंडर बाबा, सनातन धर्म की रक्षा का लिया है अनोखा संकल्प

समारोह में एल्डर कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार गोयल, अचल कुमार गोयल, वेद प्रकाश सैनी, मांगा सिंह गुर्जर सहित अजादार हुसैन जैदी, प्रदीप गर्ग, ज्ञानचंद सैनी, चांदवीर सैनी, इरशाद राव, नोमान, उन्नाब, नवेद हुमायूं, समसुल हसन, संजीव चौधरी, जुगेंद्र त्यागी, नरेंद्र दीक्षित, कामरेड प्रमोद, सविता सैनी, इमान अली, नईम, अनवर सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय