Thursday, April 3, 2025

मुख्य प्रबंधक का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने निकाल लिए 1.80 लाख

मेरठ। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक परितोष कुमार का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने 1.80 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मुख्य प्रबंधक को रकम निकलने का पता चला।

हालांकि दस हजार रुपये वापस भी आ गए। इसके बाद आनन-फानन में कार्ड को ब्लॉक कराया गया। मेडिकल थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुख्य प्रबंधक परितोष कुमार मंगल पांडे नगर के पास एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गए थे। एटीएम के बाहर पहले से ही दो युवक खड़े थे। परितोष जब वह रुपये निकालने लगे तभी दोनों युवक भी अंदर आ गए। परितोष रुपये निकालकर चलने लगे तभी एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड गिरा दिया। इसके बाद चकमा देकर दूसरा कार्ड बदल दिया। वह रुपए निकालकर घर आ गए।

थोड़ी देर बाद परितोष कुमार के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 1.80 हजार रुपये निकाले गए हैं। हालांकि 10 हजार रुपये वापस आ गए, लेकिन एक लाख 70 हजार रुपये वापस नहीं आए। सूचना पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने एटीएम में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज निकाली, जिसमें दोनों ठग दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय