मुजफ्फरनगर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा के दौरान कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जब अपने सरकार के 9 सालों के कामों का बखान किया तो सबसे पहले अन्य राजनीतिक दलों की सरकारों पर तंज कसा और कहा कि 2014 से पहले का वक्त था कांग्रेस और सपा सरकार के घोटालों का,बम विस्फोट का।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि 2014 के बाद बिजली पानी और सड़कों के अनेकों काम किए गए सभी विकास कार्यों को गिनवाया और अंत मे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि थारे घर में जहाज उतरवा दूं क्या अब,बस यही कमी रह रही, अब हर गांव में हेलीपैड बनाऊं क्या, मंत्री संजीव बालियान के इस बयान के बाद पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
दरअसल यह बयान मुजफ्फरनगर के चरथावल में आज भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा थी जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए।इसी दौरान करोड़ों की विकास की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया था।