रांची। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया आई है। सोरेन ने कहा कि पहले इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए कि रोजगार कैसे दिए जाएंगे और महंगाई कैसे घटेगी।
बुधवार को रांची में आईटीआई कौशल कॉलेज, कल्याण गुरुकुल और नर्सिंग के 500 छात्र-छात्राओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने हेमंत सोरेन से नरेंद्र मोदी के यूसीसी पर आए बयान के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, “उनसे पूछो कि रोजगार कैसे दोगे, महंगाई कैसे घटाओगे? पहले इस पर बात करो ना !”
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था कि देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता। समान नागरिक संहिता संविधान का हिस्सा है। एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा कानून हो तो क्या वह परिवार चल पाएगा?