मुजफ्फरनगर। शहर की मशहूर मिठाई की दुकान की बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि मुज़फ्फरनगर की मदन संस स्वीटस की बताकर वायरल की जा रही है, जबकि ना ही तो ये दुकान मदन संस स्वीट्स की है और ना ही ये वीडियो मुज़फ्फरनगर की है, फर्जी वीडियो मदन संस दुकान के नाम से चलाई गई है। फर्जी वीडियो चलाने वाले के खिलाफ मदन संस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
मदन स्वीट्स एंड संस के प्रोपराइटर रचित सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो फर्जी तरीके से मदन स्वीट्स को बदनाम करने की इच्छा से वायरल किया गया है। बता दे कि आगामी दिनों में दीपावली का पर्व आ रहा है, जिसकी वजह से मदन स्वीट्स की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह वीडियो वायरल किया गया है, जिस पर मदन स्वीट्स एंड संस के मालिक रचित सिंघल ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।