मुजफ्फरनगर। जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहारी-मंसूरपुर रोड पर एक अधेड़ व्यक्ति को उसके घर में घुसकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान हमलावरों ने उसे घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर सड़क पर घसीटकर भी बुरी तरह पीटा। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई दे रही है, लेकिन आरोपी बिना किसी डर के लगातार मारपीट करते रहे।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान 55 वर्षीय मंगल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों ने मंगल सिंह पर हमला कर दिया। पहले वे घर में घुसे और अधेड़ को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती घर से बाहर खींचकर सड़क पर लाए और वहां भी लात-घूंसों और डंडों से हमला किया।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
इस दौरान परिवार की महिलाएं और बच्चे लगातार आरोपियों से छोड़ने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आरोपियों ने उसे चारों ओर से घेर रखा था।