चंडीगढ़। किसान आंदोलन का केंद्र रहे शंभू बॉर्डर पर अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रास्ता साफ करने का काम शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस के बुलडोजर एक्शन के बाद अब हरियाणा की ओर से भी घग्गर नदी के पास बनाए गए बैरिकेड्स को अंबाला पुलिस ने हटा दिया है। बीती रात पंजाब पुलिस ने किसानों के टेंटों पर जेसीबी चलाई, जिसके बाद अब हरियाणा ने भी रास्ता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अंबाला और आसपास के व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर लगे कंक्रीट के बैरिकेड्स को हटाना शुरू कर दिया है। अंबाला पुलिस ने घग्गर पुल के पास बड़े-बड़े सीमेंट के बैरिकेड लगाए थे, जिन्हें अब बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया है। इससे पहले, पंजाब पुलिस ने भी शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटा दिया था।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नानक सिंह ने बताया कि सड़क को जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे थे। हमने उन्हें समझाया और वे मान गए। कुछ लोग घर जाना चाहते थे, तो उन्हें बस से भेज दिया गया। यहां जो भी ढांचे बने हुए थे, उन्हें भी हटा दिया गया है। अब सड़क पूरी तरह से साफ है और गाड़ियां चल सकती हैं।”
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
अंबाला पुलिस ने बॉर्डर से 1 किलोमीटर पहले ही रूट डाइवर्ट कर दिया था, जिससे शंभू बॉर्डर की तरफ जाने वाले हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के SHO जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों से आदेश मिला था कि किसी भी हाल में ट्रैफिक को शंभू बॉर्डर की तरफ न जाने दिया जाए। इसलिए, ट्रैफिक को पहले ही डायवर्ट कर दिया गया और किसी को भी बॉर्डर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, अब पुलिस बैरिकेड तोड़ रही है, जिससे जल्द ही यह रास्ता खुलने की संभावना है।