Friday, November 15, 2024

मुज़फ्फरनगर में सर्राफ की दुकान में हुई लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को नई मंडी थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों के पास से चोरी के जेवरात व अन्य सामान भी बरामद करते हुए उनसे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेलनगर स्थित सर्राफ अंशु जैन की ज्वैलरी शॉप में गत 24 जनवरी की रात बदमाशों ने नकब लगाकर लाखों कीमत के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था।

पीडित सर्राफ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से नई मंडी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को अंशु जैन पुत्र स्व. सुरेन्द्र जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान तोडकर दुकान के अन्दर रखे सोने व चॉदी का सामान व आभूषण चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई ।आज  घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अशोक पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी और अजीत पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से  06 चैन, 01 हार,  37 बच्चों के कडे, 74 अगूंठी, 122 नाग-नागिन व 03 जोडी त्रिसूल, 18 शाऊ बच्चो के, 14 मंगल सूत्र पैन्डिल, 51 ताबीज,  621 बिछवे, 63 पाजेब, 10 राखी,  22 तगडी व हथफूल  (सफेद धातु),02 गिलाश, 02 कटोरी, 03 प्लेट (सफेद धातु), 05 मूर्ति, 274 ग्राम सिक्के (सफेद धातु)
और 02 अगूंठी, 20 नाक की लौंग, 01 जोडी कान की बाली(पीली धातु) की बरामद हुई है।

 

नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार देर रात थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेलवे लाइन के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे बावरिया जाति के दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सर्राफ की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल दोनों आरोपी शहर में रेलवे रोड स्थित साईंधाम मंदिर के सामने रेलवे लाइन किनारे रहते हैं, जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय