Friday, May 16, 2025

पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गंगनहर में कूद गया था किशोर, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम

खतौली। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले किशोर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। कोई कानूनी कार्यवाही ना करने की सहमति व्यक्त करने पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार पिता के डांटने से क्षुब्ध होकर गांव सठेड़ी निवासी 14 वर्षीय किशोर समर पुत्र इमरान बीते सोमवार को आत्महत्या करने के इरादे से गंग नहर में कूद गया था।

परिजन तभी से पुलिस व पीएसी के गोताखोरों की मदद से समर की गंगनहर में तलाश कर रहे थे।

रविवार को गांव दूधली के सामने गंगनहर किनारे झाडिय़ों में शव अटका देख मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही रतनपुरी पुलिस ने मौके पर आकर शव कब्जे में ले लिया।

शव की शिनाख्त किशोर समर के रूप में होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। समर की मौत होने की खबर इसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन रोते पीटते परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर आ गए।

कोई कानूनी कार्यवाही ना करने की सहमति व्यक्त करने पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय