Friday, June 28, 2024

यूपी के 48 जिलों में 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, मुज़फ्फरनगर समेत आसपास के ज़िले शामिल

कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण 29 जुलाई से 02 अगस्त तक मेघ गर्जना एवं वज्रपात के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। यह जानकारी शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विज्ञान विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में शुक्रवार दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सिएस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सिएस रहा। हवा की औसत गति 5.1 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा उत्तर-पश्चिम की दिशा में चली।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फरूखाबाद, कनौज, कानपुर देहात व नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, हापुड़, कासगंज,एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर के आस-पास भारी वारिश की संभावना है।

देश भर में मौसम प्रणाली

एक निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर है, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ बीकानेर, ग्वालियर, सतना, उत्तरी ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा ए दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है। एक पवन कतरनी क्षेत्र औसत समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किलोमीटर के बीच 18 डिग्री उत्तर अक्षांश पर चल रहा है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय