चंडीगढ़ – पंजाब पुलिस ने नामज़द-आतंकवादी अर्श डल्ला और गैंगस्टर सुखा दुन्नेके के साथ जुड़े दो गिरोहबाजों को गिरफ़्तार करने के साथ उत्तराखंड में एक कारोबारी की हत्या की साज़िश नाकाम करने का दावा रविवार को किया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां जारी बयान में बताया कि बठिंडा जिला पुलिस व काउंटर इंटेलीजेंस ने शिमला सिंह और हरजीत सिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसी के साथ तीन पिस्तौलें .32 बोर, .315 बोर का देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मैगज़ीन सहित एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है और इसके साथ ही 1.90 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है, जो कि हत्या के लिए मुहैया करवाई गई थी।
पुलिस के अनुसार शिमला सिंह ने पूछताछ मेंं बताया है कि अर्श डल्ला ने उसे काशीपुर के एक व्यापारी को मारने के लिए कहा था और सहायता के लिए साथी साधु सिंह, जो इस समय हलद्वानी जेल में बंद है, से मिलने के लिए कहा था।
डल्ला ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए सात लाख रुपए शिमला सिंह को भेजे थे जिनमें से तीन लाख हथियारों का प्रबंध करने के लिए हरजीत सिंह को और चार लाख सुखा दुन्नेके के कहने पर शिमला सिंह ने एक आरोपी (जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है) को चार लाख रुपए दिए थे।