कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर बैले गांव में शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में दोनों पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चौबेपुर के रुद्रपुर बैले गांव में शनिवार रात दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल मनीष को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां उसका उपचार जारी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस संबंध में एक पक्ष के सचिन की तहरीर पर रविवार को धारा 147,148, 323,504, 506, 307 आईपीसी एवं एसटी एवं एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरह अशोक की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह वारदात क्यों हुई और इसके पीछे की मंशा क्या है इन विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए टीमें लगातार काम कर रही है। इस संबंध पुलिस ने रुद्रपुर वैले गांव के 17 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।