भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान की स्थिति भले ही कमजोर हुई है, लेकिन प्री-मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। राज्य में भोपाल, गुना, अशोकनगर, आगर, राजगढ़, विदिशा, और रायसेन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
भोपाल मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि इंदौर, देवास, धार/मांडू, शाजापुर, उज्जैन/महाकालेश्वर, सीहोर में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि साथ ही भोपाल/बैरागढ़ एपी, गुना, अशोकनगर, आगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन में बिजली गिरने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि इन जिलों के अतिरिक्त सांची/भीमबेटका, खरगोन/महेश्वर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी/बावनगजा और सुबह के समय शिवपुरी, सागर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर, खंडवा और मंदसौर में हल्की बारिश होगी ।