Thursday, April 3, 2025

मेरठ के पल्लवपुरम में दस घंटे गुल रहेगी बिजली,हाहाकार

मेरठ। पल्लवपुरम के 33-11 केवी उपकेंद्र पर 11 केवी बस कपलर व 10 एमवीए परिवर्तक को स्थापित करने के दौरान बुधवार को उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

अवर अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्य चलने के कारण बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पल्लवपुरम फेस दो के सभी पॉकेट व ग्रेटर पल्लवपुरम, उदयसिटी, उदयकुंज, उदयपार्क, अप्पू एन्कलेव, अक्षरधाम, गायत्रीपुरम, लक्ष्मीपुरम, शोभितकुंज, नाइसपार्क, सुपरटेक, एटूजेड, गणपति एन्कलेव, सत्यम एन्कलेव, सीपीआरआई कॉलोनी व कार्यालय, पीडीसीएसआर, आईआईएफएसआर कार्यालय, मोदी गेस्ट हाउस व ट्रेनिंग सेंटर, नारायण कॉलोनी, चौहान मार्किट, नीलकंठ कॉलेज, विनायक विद्यापीठ, शोभित विवि, एनसीआरटीसी के समस्त संयोजन व उपरोक्त क्षेत्र में आने वाले सभी बैंक कार्यालय, अस्पताल आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय