शामली। शहर के मोहल्ला गुलशन नगर में कपड़ा व्यापारी ने गोदाम में चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया।लेकिन युवक व्यापारी को धक्का देकर फरार हो गया।व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलशन नगर निवासी शौकीन कपड़ा व्यापारी है।जिसने अपने घर के पास ही एक गोदाम बना रखा है।गुरुवार को जब कपड़ा व्यापारी अपने एक अन्य साथी के साथ गोदाम पर गया तो देखा की अंदर से कुछ आवाजे आ रही है ताला खोलकर देखा तो मोहल्ले का ही सोनू पुत्र निन्हा एक अन्य युवक के साथ चोरी कर रहा है।
पकड़ने पर युवक धक्का देकर फरार हो गया।शौकीन ने बताया की सोनू उससे कपड़ा खरीदने आता था और गोदाम से पिछले कई दिनों से थोड़ा थोड़ा कपड़ा रात का फायदा उठाकर कर रहा था।पीड़ित कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।