Saturday, November 2, 2024

प्रॉपर्टी डीलर के फ्लैट से चोरों ने ताले तोडकर लाखो रूपये की नकदी पर किया हाथ साफ

 

शामली। जनपद में एक प्रोपर्टी डीलर के फ्लेट से देर रात्रि चोरों ने ताले तोडकर लाखो रूपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना का पता रसोईयां के द्वारा पहुंचने पर चला। रसोईयां ने फ्लेट के कमरे का ताला टूटा देख मामले की सूचना प्रोपर्टी डीलर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसओजी टीम ने घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन स्थित डिफेंस गार्डन में मेरठ निवासी कुलदीप तोमर, अरूण तोमर, राहुल तोमर व योगेश त्यागी प्लाटिंग कर प्रोपर्टी बेच रहे है। पूरी कालोनी बसाकर बेचने के लिए उक्त प्रोपर्टी डीलरों द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई, जिसमें कैशियर, काउंटर, साफ सफाई के अलावा सैल्समैन नियुक्त है। जिनके लिए एक फ्लेट बनाया गया है, जिसमें वह सभी कर्मचारी रहते है। सबसे ऊपरी तीसरी मंजिल पर एक अकेला कमरा है, जिसमें कैशियर गौरव रहता है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व कैशियर गौरव प्रोपर्टी बेचकर आये 41 लाख रूपये की नकदी रखकर दीवाली मनाने के लिए चला गया था, जबकि प्रोपर्टी डीलर कुलदीप तोमर के 19 लाख रूपये पहले से ही कैश रखा था।

शुक्रवार देर शाम उक्त फ्लेट में रसोईया पवन पुनेठा पहुंचा, जहां उसने देखा कि दूसरी मंजिल से एक कैमरा गायब है, जबकि तीसरी मंजिल पर बने कैमरा का ताला टूटा है। जिसमें सामान बिखरा पडा है। जिसकी सूचना उसने प्रोपटी डीलर को दी। जिससे उनके होश उड गए। सूचना पाकर शामली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल की।

शनिवार को एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होने घटना स्थल की जांच की। चोरों द्वारा 60 लाख रूपये की नकदी चोरी कर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले जाया गया है। पुलिस टीम घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने कर्मचारियों के मोबाईल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालाकि की दी गई तहरीर में एमाउंट का खुलासा नही किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय